मैन्युअल रूप से Web2.o कैसे बनाएं How to manually create Web2.o

सबसे पहले आपको ऐसी Web 2.o Lists को समझना होगा । इसमें आपको उनकी Ranking और Spam Score को भी देखना होगा । यह एक जोखिम भरा काम भी हो सकता है , लेकिन यह 100 % आपकी Official site की Ranking सुधारने में मदद करेगा । मैं यहां आपके साथ कुछ अच्छी Web 2.o Sites की List साझा कर रही हूँ । आप उसमे Signup करके अपनी Official site के Backlinks बड़ी आसानी से बना सकते हैं । क्योंकि एक Website को Rank कराने में Back-links की अहम भूमिका रहती है ।

अगर आप Back-links खरीदना चाहते हैं तो आप हमसे भी Contact कर सकते हैं ।

web 2.o list 2020



Web 2.o Backlinks के प्रकार


Web 2.o Backlinks दो प्रकार के होते हैं। एक Do Follow और एक No Follow। हमें सबसे ज्यादा Do Follow Backlinks की आवश्यकता होती है। तो अब बात करते हैं Web 2.o में Backlinks कैसे submit करें।

Signup साइन अप करें


सबसे पहले आपको signup करना होगा। इसके लिए आपको एक Username, Email खाते और Email Password की जरूरत होगी । इसके बाद उसमें signup button पर click करें । और उसमे अपना चुनिंदा Username, Email और अपना पसंदीदा Password डालें।

Verification सत्यापन


इसके बाद आपके दर्ज Email पते पर आपका Verification Email मिलेगा । जो कि यह उस Website द्वारा भेजा जाता है, जिस पर आपने Signup किया हुआ है। वहाँ Click करने के बाद आपका खाता Verify हो जायेगा। इसके बाद इसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज Customize कर सकते हैं।

Posts and Pages पोस्ट और पेज


इसके बाद आप उसमें Pages को बनाये और Theme को Select करके अपनी Free की website को नया Look दें । फिर आप जैसे ही Post पर Click करेंगे, उसमें आपको बहुत सारे Features मिलेंगे। जैसे Articles लिखने कि जगह, Image Uploading, Hyperlinking आदि। बस यहीं पर आप एक अच्छा Article लिखकर उसमें अपनी Official Site का Back-link रख सकते हैं।

इस तरह आप बहुत सारे Back-links बनाकर अपने किसी भी Article को Rank करवा सकते हैं । और अपनी Official Website से अच्छी Income भी कमा सकते हैं ।

Comments