हेलो दोस्तों, अगर आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के स्पैम स्कोर के बढ़ जाने से परेशान हैं, और उसे कम करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। और बताये गए सुझावों को फॉलो करते रहें। बताये हुए सुझावों को फॉलो करने से आप आसानी से अपना वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर कम कर सकेंगे। तो आइये जान लेते हैं, कि वेबसाइट का स्पैम स्कोर कैसे कम करें.......
Spam Score Checker
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक करना होगा। इंटरनेट मार्केट में गूगल पर बहुत सारे ऐसे फ्री के टूल्स उपलब्ध हैं, जो आपको आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर दर्शाने में मदद करेंगे। इसके लिए आप smallseotools वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या आप गूगल सर्च बार में spam score checker भी टाइप कर सकते हैं। इससे आपको क्लियर हो जायेगा, कि आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर क्या है।
स्पैम स्कोर कैसे कम करें How to decrease spam score
किसी भी ब्लॉगर या वेबसाइट डेवलपर के लिए यह सबसे बड़ी परेशानी होती है, कि वेबसाइट के स्पैम स्कोर को कम कैसे किया जा सके। इसके लिए आपको MOZ.COM का सहारा लेना पड़ेगा। वैसे तो सर्च करने पर आपको ऐसी ही वेबसाइट या टूल्स और भी मिल जायेंगे। इसके बाद आपको moz.com में Signup करके आपको अपना खाता बनाना होगा। फिर आप इसे paid version या free version दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
#bannerimage {
width: 100%;
background-image: url(http://s30.postimg.org/x0ne0p5wx/bootsrap.png);
height: 405px;
background-color: purple;
background-position: center;
}
इसमें आपको Free SEO Tools पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना होगा। फिर आपको स्क्रीन की बाई तरफ आपको Spam Score लिखा हुआ मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने आपकी वेबसाइट के सारे बैकलिंक्स show हो जायेंगे। आप उनमें से डोमेन अथॉरिटी, पेज अथॉरिटी और स्पैम स्कोर भी चेक कर पाएंगे। जिन वेबसाइट या URL का स्पैम स्कोर ज्यादा हो, उनको आप एक - एक करके नोटपैड में रखें। इसके बाद आप इसे सेव करें। लेकिन ध्यान रहे यह txt फॉर्मेट में ही हो।
disavow links
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप गूगल सर्च बार में disavow links लिखकर सर्च करें। गूगल का जो पहला लिंक show होगा, उस पर क्लिक करें। यह भी गूगल सर्च कंसोल का ही हिस्सा है। इसके बाद इसमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के URL को सेलेक्ट करें।
इसके बाद disavow links पर क्लिक करें। यहां आपको एक सुझाव लिखा हुआ मिलेगा। जिसमे साफ़ साफ़ कहा होगा कि, आप अपने बैकलिंक्स को सबमिट करने से पहले ध्यान से देख व् जांच परख लें। कहीं आप अच्छे बैकलिंक्स तो रिमूव नहीं कर रहे हो। इसके बाद disavow links पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी उस txt फाइल जिसमे आपने अपनी वेबसाइट के Bad Backlinks रखें हैं, उसे यहां अपलोड कर दें। अपलोड होने पर सबमिट का बटन हाई लाइट हो जायेगा। फिर उस पर क्लिक कर दें। आपकी वेबसाइट के bad backlinks रिमूव होने का सन्देश आपकी ईमेल पर कुछ हफ्तों, या एक महीने के अंदर - अंदर आ जायेगा। इसके बाद आप देखेंगे, कि आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बिलकुल खत्म हो चुका है।
तो इन आसान से टिप्स के साथ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर चेक और कम भी कर सकते हैं। अगर फिर भी कहीं परेशानी आ रही हो तो, मुझे आप कांटेक्ट फॉर्म में अपना ईमेल भेज सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.