वेबसाइट के लिए एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें ? How to write a good article for a website?

दोस्तों हम websites या blog तो बड़ी ही आसानी से बना लेते हैं । लेकिन समस्या यहां एक और खड़ी होती है । जो कि एक लेख article लिखने  कि समस्या । हमें बहुत सारे topics भी मिल जाते हैं , लेकिन हम उसे पूरे विस्तार से नहीं लिख सकते । जिससे न तो हमें एक अच्छा लेख  article पढ़ने को मिलता है । और साथ ही हमारा समय भी नष्ट हो जाता है । और अगर हम किसी को आर्टिकल्स articles लिख कर दे रहें हैं , तो वो भी हमारे आर्टिकल्स articles को रिजेक्ट reject कर सकता है । तो इन सब चीजों से बचने के लिए आज हम इसी समस्या को हल करने पर बात करेंगे । तो चलिए आगे बढ़ते हैं ........

वेबसाइट के लिए एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें ? How to write a good article for a website?

















आपको यह तो पता ही होगा कि हमारा article हमारे visitors के साथ साथ सर्च इंजन google search engine को भी पसंद आना जरूरी है । और साथ ही सर्च इंजनsearch engine उन्ही आर्टिकल्सarticles को ज्यादा तवज्जो देता है , जो काफी unique हो और साथ में काफी लम्बा भी हो ।  इसलिए आप फालतू की चीजों में ध्यान न देते हुए पूरी शिद्द्त से अपना unique article लिखें । और पढ़ने में भी आसान हो । इसमें अपनी वर्तनी का भी ध्यान रखें ।

आइये लेख लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में जाने Some important topics of article writing.

यहां मैं आपको अच्छा article लिखने के तरीके बताने जा रही हूँ । इसके लिए बस आपको थोड़ा सा research करना होगा । 
  1. जिस भी topic के बारे में आपने article लिखना हो , उसके बारे में थोड़ी विस्तार से जानकारी होना जरूरी है । इसके लिए आप गूगल में 8-10 article उसी topic के पढ़ सकते हैं , जो आप लिखना चाहते हैं ।
  2. इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा । और उस topic पर आपकी पकड़ भी मजबूत होगी ।
  3. आप इसके बाद एक निर्णय लें कि मुझे कौनसी बातें अच्छी लगीं , और कोनसी बुरी ।
  4. इसके बाद आप अपने article को लिखने का एक नमूना भी तैयार करें । जिसमे headings , subheadings का भी विशेष ध्यान रखें ।
  5. Articles लिखते समय हमेशा सरल भाषा का प्रयोग करें । इसमें ऐसे शब्दों का कभी भी प्रयोग न करें जो विज़िटर्स को परेशान करे ।
  6. जो भी line या words लिखने का तरीका अच्छा न लगे , उसे आपने अनुसार साधारण शब्दों में लिखें ।
  7. Articles लिखने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें । उसे अच्छे से लिखें ।
  8. किसी का भी content copy - paste  न करें । सदा अपना unique article लिखें ।
मुझे आशा है कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी । किसी भी सुझाव या राय के लिए नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।
(धन्यवाद)

Comments