Perfect Blog Niche कैसे चुने How to choose Perfect Blog Niche

सबसे पहले आप सभी मित्रों को नमस्कार। आज हम बात कर रहे हैं अपने किसी भी ब्लॉग के लिए आप perfect blog niche कैसे चुने। जिससे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक को भी बढ़ा पाएंगे। जिससे आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं......





Perfect Blog Niche कैसे चुने How to choose Perfect Blog Niche


Categories


सबसे पहले आपको अपनी Official website या blog पर 5 - 6 categories choose करें। यहां आप ध्यान रखें कि आपको वो ही categories choose करनी है, जिस पर आपकी अच्छी पकड़ हो।

Posts


इसके बाद आपको प्रत्येक में 5 - 10 unique posts publish करें। इसके बाद आपको यह भी पता चलेगा, कि आपकी अच्छी पकड़ किस विषय पर है। और आप अपने अंदर के हुनर को भी पहचान पाएंगे।

Views/ Visitors




जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में हर एक topic या categories में आपने posts publish कर दिए हैं। तो यह भी ध्यान रखें कि, आपका traffic या views कहाँ से आ रहा है। यानी यह सोशल मीडिया से या गूगल सर्च इंजन से। और यह भी ध्यान रखें कि, आपके किस पोस्ट या आर्टिकल पर ज्यादा traffic या views आ रहा है। इसके बाद आपको उसी topic पर ज्यादा posts डालें। जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए  बहुत ही अच्छा रहेगा।

इसके बाद आप अपने ब्लॉग के niche को change कर सकते हैं। और अपने ट्रैफिक के हिसाब से niche choose कर सकते हैं। और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि, आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव देना चाहते हैं तो, आप निचे comment करके बता सकते हैं। हम उस पर जरूर reply करेंगे।

(धन्यवाद)

Comments