Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं How to make a free blog on blogger

ब्लॉगर एक गूगल बाबा का ही साइट है। आप बड़ी आसानी से इस पर अपना मनचाहा ब्लॉग बना सकते हैं। हाँ, नए users के लिए थोड़ा पेचीदा काम हो सकता है। लेकिन मैं यहां उनकी साड़ी परेशानियों को दूर करूंगी, सिर्फ इस आर्टिकल के रास्ते।
बहुत से लोगों ने, जो इंटरनेट के बारे में जानकारी रखते थे । और जो आज इस क्षेत्र में काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले ब्लॉगर से ही शुरुआत की थी। वैसे तो बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं। जहां आप अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट भी बना सकते हैं। मैंने आपको वर्डप्रेस पर फ्री की वेबसाइट कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी पहले से दे रखी है। अगर आप इसमें इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए लिंक से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:- WordPress पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं How to make a free website on WordPress

तो अब बात करते हैं Blogger के बारे में।


Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं How to make a free blog on blogger



  • इसके लिए दोस्तों, आपको सबसे पहले Search Bar में Blogger.com Search करना होगा।
  • और नए Tab में अपना Email Login करके रखें।
  • अब आपको दो option नज़र आते है Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को select करे और Profile set करें।
  • अब आप Blogger.com में Create a new blog⇓ पर Click करें।


यहां आपको तीन Options मिलेंगे। जिन्हे आप कुछ समय देकर पहले ध्यान से पढ़ें। और फिर आप उसे Fill करते हुए आगे बढ़ें। तो कैसे करना है? आइये नीचे दिए⇩ Tips Follow करें।

Title


सबसे पहले Create a new blog के ठीक नीचे आपको Title लिखा हुआ दिख रहा है। यहां आप अपना Title Name लिखें। जैसे आपका Title Name, web2oguides.com  है, तो यहां पर Web2o Gudies Type करें। इसके बाद आता है Address।

Address


यहां अपने Blog का पसंदीदा Address लिखें। जिसे Search करके Visitors आप तक पहुंच बना सकते हैं। आप जैसे ही अपना कोई भी Address डालेंगे, अगर वह Google में Available हुआ तो, आपको This blog address is available लिखा हुआ दिखेगा। नहीं तो आपको उससे मिलता जुलता या कुछ और Choose करना होगा। इसे आप ध्यान से Fill करें, और अपना Address Choose करें। इसके बाद बारी आती है Theme की।

Theme


यह आपके Blog के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है। आप इसकी मदद से अपने Blog को कैसा भी रूप दे सकते हैं। आप कोई भी Theme Choose करके अपने Blog के लिए चुन सकते हैं। और अपने हिसाब से उसे Customize भी कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर आप इसे कभी भी Change भी कर सकते हैं।

Create Blog


इसके बाद आपको Create Blog पर Click कर देना है। और कुछ ही समय में आपका Blog बनकर तैयार हो जायेगा। या यूँ कहिये कि, आपका Blog बन चुका है। अब आप इसमें अपने हिसाब से Articles लिखकर Publish कर सकते हैं। "एक अच्छा Article कैसे लिखें" यह जानने के लिए यहां Click करें

Google Adsense


इसके बाद आपको 25 से 30 Articles लिखने के बाद आपको Traffic लेकर आना है। इसके लिए अच्छे Articles लिखें, और अपने दोस्तों के साथ Share भी करें। फिर आपको अपने Blog को Google Adsense के साथ जोड़ना होगा। और आप अच्छी Income प्राप्त कर सकते हैं।


I hope कि, आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। अगर फिर भी कोई भी सवाल आपके मन में आ रहा हो तो, निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं इसका जरूर Reply करूंगी।
(धन्यवाद)

Comments